Must बोल
महीला अत्याचार के खिलाफ एक मोहीम।
मुम्बई शहर के तीन मुख्य भागों का चयन कर वहाँ युवाओं के बीच इन फिल्मों को दर्शाया गया।
१ जोगेश्वरी पूर्व में आगाज़ संस्था से जुड़े और बस्ती के युवाओं में नेतृत्व लेने वाले युवा। जिस में करीब ५० युवाओं ले सहभाग लिया।
२ बांद्रा पश्चिम में स्थित रिज़वी कॉलेज के युवाओं के साथ जिस में करीब ३०० युवाओं ने सहभाग लिया।
३ इस्माइल युसूफ कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ भी इस चर्चा सत्र को चलाया गया जिस में करीब ८० विद्यार्थियों ने सहभाग लिया।