Sunday, October 4, 2009

सफाई आधा ईमान है.

"सफाई आधा ईमान है"
इस हदीस को लेकर बस्ती में सफाई के लिए मोहिम छेड़ने की एक कोशिश पिछले कुछ दिनों में आगाज़ ने जोगेश्वरी की बस्ती प्रेम नगर में शुरू की। लोग अपना घर तो साफ़ रखते ही है अपना तन भी पर जब घर से बहार की बात आती है तो वो BMC की ज़िम्मेदारी बन कर ही क्यूँ रह जाती है। आज जब हम अपने घर के आस पास के कचरा कुण्डी को देखते है तो सारा कचरा बहार ही दिखाई देता है कियूं ? ये आगाज़ के लोगों के लिए एक चिंता का विषय बन गया। आगाज़ के सभी सदस्यों ने मिलकर बैनर लगाने का तय किया जिसमे हम लोगों को सफाई के बारे में एक आवाज़ लगायें गे।
यह हम ने कैसे क्या
  • सबने कचरा साफ़ करने का पक्का इरादा किया .
  • अपने - अपने जेबसे पैसे निकले और बैनर के लि अखात्ता किया
  • कचरे मैं उतर कर बैनर लगाये।
  • लोगों को बताय ह ये कियूं कर रहे है।

2 comments: