आरोग्य चिकित्सा शिबिर, २६ जनवरी 2007
दोपहर २ बजे से शाम ६ बजे तक
पता: लालजी मेहलोत्रा टेक्निकल इंस्टिट्यूट हेमा इन्दुस्ट्री के सामने मेघ्वादी, जोगेश्वरी पूर्व मुंबई ६०।
डॉ, पी, के, यादो और डॉ, राजेंद्र सुर्वे के सहयोग से
पता: लालजी मेहलोत्रा टेक्निकल इंस्टिट्यूट हेमा इन्दुस्ट्री के सामने मेघ्वादी, जोगेश्वरी पूर्व मुंबई ६०।
डॉ, पी, के, यादो और डॉ, राजेंद्र सुर्वे के सहयोग से

हम इन बसिवालों के लिए मुफ्त चिकित्सा और दवाइयां का आयोजन किया था। इस शिबिर मैं आस पास की बस्ती के १८४ लोगों ने अपना चेच्कुप करवाया और दवाइयां भी ली जिन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
इस शिबिर के आयोजन के लिए लालजी मेहलोत्रा की श्रीमती सुरक्षा घोसालकर ने हमे जगह के लिए सहयोग दिया।
इस शिबिर के लिए इस्तमाल किया हुआ सारा खर्च आगाज़ के साथियों दुआर सहयोग राशी से हुआ और खुच आगाज़ के सहयोगी और मित्र भी इस मैं भगीदार है।


No comments:
Post a Comment