चिल्ड्रेन्स क्लब
बच्चों के साथ हर रविवार विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ करना जिन से बच्चों मैं आत्मविश्वास बड़े, जैसे चित्र कला, डांस, सामान्य ज्ञान, विज्ञानं के नमूने और लिखना पड़ना। इसी के साथ साथ कुछ खास प्रकार के ट्रेनिंग भी दी जाती है जैसे कॉमिक बनाना, ग्रीटिंग बनाना आदि, साथ साथ हम बच्चों को एक्स्पोसेर विसित भी करवाते हैं जहाँ वोह कुछ नया अनुभव कर सके। जैसे नेशनल पार्क, जीजा माता उद्यान, संघ्रालय (मुसियम), और नेहरु सायंस सेन्टर जैसी जगह जहाँ योह मज़े के साथ साथ ज्ञान भी लेते रहेते है।अब तक हमसे बस्ती के करीब २०० बचों के साथ जुड़ाव बन पाया है पर एक साथ इन के साथ कम करना थोडा कठिन है एक समय मैं ४० से ५० बच्चों के साथ ही गतिविधियाँ कर पते है।
No comments:
Post a Comment